झारखण्ड कबड्डी प्रीमियर लीग रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न
RANCHI: झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में
झारखण्ड कबड्डी प्रीमियर लीग का रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
रांचीं में लगातार पांच दिनों से चल रहे मोराबादी के ऑक्सीजन पार्क मे झारखण्ड कबड्डी प्रीमियर लीग आज टीम कार्तिक उरांव ..राइनोस ने टीम तेलंगा खड़िया वारियर को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में ( 31-35…)पॉइंट से हराकर ख़िताब अपने नाम क़र लिया।
फ़ाइनल मैच के समाप्ति समारोह मे स्थानीय बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति क़र दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम मे पहुंचे अतिथि बीजेपी नेता रमेश सिंह, आशा लकड़ा पूर्व मेयर रांची, विजेता वर्मा ,अरुण सिंह,अजय झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त क़र पुरस्कार वितरण किया।
फ़ाइनल मैच मे नगद पुरस्कार विजेता को 51, 000व
उप विजेता को 31,000 राशि दी गयी।
वही मैच मे बेस्ट रेडर नाम.निशांत कुमार जिला..मोकामा राज्य..बिहार,
बेस्ट कैचर आदित्य सिंह को घोषित किया गया।
जिला.रांची …कोच. नसीम खान . टीम क्रेता (ऑनर रोशन कुमार ).
राज्य. झारखण्ड टीम. तेलंगा खड़िया कोच.प्रदीप तिर्की टीम क्रेता (ऑनर कुणाल कुमार ) को भी सम्मानित किया गया।
निर्णायक कि भूमिका अदा क़र रहे झारखण्ड पुलिस के यशवंत साहू, बेनी मुंडा, लक्ष्मण रजक, काली कांत झा, दीपिका कुजूर,
स्नेह कुमारी, सुनीता, अशफाक अहमद, मिंटू ठाकुर, दीपक तिवारी, बीरबल लोहरा, मनोज शर्मा, जिया लाल, उमेश दास ने किया।
मंच संचालन अजय झा ने किया।
उक्त मौक़े पर बोकारो जिला के अध्यक्ष ललन मांझी सहित सभी जिलों के अध्यक्ष,सचिव व प्रशिक्षक गुंजन झा,हकीम अंसारी मौजूद रहे।
इस कबड्डी लीग को पांच दिनों तक सफल झारखण्ड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन राउत महासचिव संजय झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, मोनू कुमार, रोहित शर्मा, दिव्यांश, शिव सागर,शिव कुमार महतो, सत्यानंद किस्कू, विक्की कुमार, ने अहम भूमिका निभाया।