जन्मजात दोष के कारण शिशु अपंग होकर ठीक से विकसित नही हो पाता: रिम्स निदेशक

0

विश्व जन्मजात दोष दिवस पर रिम्स मे सीएमई का आयोजन

RANCHI: विश्व जन्मजात जन्म दोष दिवस के अवसर पर रविवार को रिम्स शिशु शल्य विभाग और SPINA BIFIDA FOUNDATION द्वारा CME का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिम्स निदेशक व न्यूरोसर्जन डॉ राजकुमार ने जन्मजात दोषों (Congenital Malformations) को Malpractice से संबंधित बताया और कहा जिस तरह Malformation होने से शिशु अपंग होकर ठीक से विकसित नहीं हो पाता, उसी तरह अगर सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टर malpractice करेंगे तो रिम्स भी अपंग होगा और उसका विकास संभव नहीं है।

इसके अलावा कार्यक्रम को मुम्बई से आए डॉ संतोष कर्माकर के साथ-साथ रिम्स और अन्य निजी अस्पतालों के शिशु शल्य चिकित्सक, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, fetal medicine expert, Neurosurgeons, अस्थि रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और Physiotherapist ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन रिम्स के शिशु शल्य विभाग के डॉ हिरेन्द्र बिरुआ (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ अभिषेक रंजन, डॉ श्याम सुन्दर साहु, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ प्रिया शालिनी लकड़ा व डॉ इमरान (रानी अस्पताल) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *