प्रधानमंत्री मोदी ने जयंती पर छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का पुण्य स्मरण करते हुए एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इसमें प्रधानमंत्री ने मराठी भाषा में अपने विचार व्यक्ति किए।
उन्होंने कहा, छत्रपती शिवाजी महाराज यांना त्यांच्या जयंतीनिमित्त विनम्र अभिवादन। दूरदर्शी नेते, निर्भीड योद्धे, संस्कृतीचे रक्षक आणि सुशासनाचे मूर्त रूप, त्यांचे जीवन अनेक पिढ्यांसाठी प्रेरणादायी आहे। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने प्रधानमंत्री की इस पोस्ट का हिंदी भावानुवाद जारी किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। एक दूरदर्शी नेता, निडर योद्धा, संस्कृति के रक्षक और सुशासन के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देता है।