आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभायेगा आजा: भरत महतो
अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का रामगढ जिला सम्मेलन सम्पन्न
RANCHI/RAMGARH: आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ (आजा )का रामगढ जिला सम्मेलन आज रामगढ बार भवन के समीप स्थित मार्केट काम्पलेक्स में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश महासचिव भरत चन्द्र महतो ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक अधिवक्ताओं का संबंध आम जनमानस से रहता है।
अधिवक्ता हमेशा लोगों के बीच रहकर अपना कार्य करता है, लेकिन सरकार अधिवक्ता के हित में कोई सकारात्मक कार्य नहीं कर रही है।
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग काफी अर्से से किया जा रहा है लेकिन सरकार इस मांग को लेकर आंख मूंदे हुई है।
श्री महतो ने कहा कि राज्य में आजसू पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो सामाजिक न्याय और विकास की बात करती है और अधिवक्ताओं को अपना हक और अधिकार दिलाने की बात करती है।
श्री महतो ने अधिवक्ताओं का आहवान किया कि वे एकजूट होकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है चाहे वह झारखंड स्टेट बार कौंसिल का चुनाव हो,संसदीय चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव हो।
सम्मेलन में एक स्वर में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अधिवक्ताओं के हित में विधानसभा के बजट सत्र में मामला को उठाने के लिए राज्य के सभी विधायकों, सांसदों एवं सभी पार्टी अध्यक्षों को अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।
सम्मेलन को अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ रामगढ जिला कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, झलक देव महतो,राजेन्द्र कुमार महतो,पंचम कुमार , मुनेश्वर महतो,
अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा प्रकाश झा, रेखा वर्मा, अंजित कुमार, निरंजन राम ज्योति कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।