श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र ने तपोवन मंदिर के सामने पार्क निर्माण का किया विरोध
RANCHI: तपोवन मंदिर परिसर में सौंदर्यकरण के नाम पर बनाए जा रहे पार्क का श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र ने कड़ा विरोध किया है।
श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने झारखंड सरकार द्वारा पार्क बनाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पार्क निर्माण कार्य में पुनर्विचार करने की मांग को लेकर फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है।
यदि वहां निर्माण कार्य दोबारा किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार एक साजिश के तहत हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रही है।
श्रीरामनवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा के साथ लाखों की संख्या में राम भक्त झंडा, ढोल नगाड़े और पारंपरिक हथियारों के साथ तपोवन मंदिर पहुंचते हैं।
उसे समय मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पैर रखने की जगह तक नहीं रहती है।
राम भक्तों को झंडे की पूजा करने में काफी देर इंतजार करना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में रामनवमी के अवसर पर वहां जबरदस्त भीड़ हो जाती है।
नेताओं ने कहा कि वहां पार्क बनने से जगह काफी छोटी हो जाएगी और लोगों को पूजा करने में भारी और सुविधा होगी।
यदि इसी बीच भगदड़ हो गई तो हजारों लोगों की जान जा सकती है।
नेताओं ने झारखंड सरकार से मांग किया है कि मंदिर परिसर में पार्क बनाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।
ताकि पार्क बनने के बाद राम भक्तों को होने वाली सुविधाओं से बचाया जा सके।
नेताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगे अनदेखी कर यहां दोबारा पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र जोरदार आंदोलन चलाएगी।