400 करोड़ के मालिक को बीजेपी यूपी से भेजेगी राज्यसभा, कौन हैं ये नवीन जैन ?
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह सुधांशु त्रिवेदी, संगीत बलवंत, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह और नवीन जैन को उम्मीदवार बनाया है।
इस लिस्ट में नवीन जैन ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें अपनी सियासत के साथ-साथ संपत्ति के लिए भी जाना जाता है। आगरा के रहने वाले नवीन के पास 400 की संपत्ति है। 2017 में मेयर के चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 400 करोड़ घोषित की थी।
बीजेपी में अलग-अलग पदों पर रहे हैं जैन
नवीन जैन पीएनसी लिमिटेड नाम से कंपनी चलाते हैं। उनका कारोबार देशभर में फैला है। वह शुरू से ही बीजेपी से जुड़े रहे हैं। वह बीजेपी में अलग-अलग पदों में रहे हैं। वह बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। वह 2019 में अखिल भारतीय महापौर के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुने गए थे। राज्यसभा के लिए चुने जाने पर नवीन जैन ने पार्टी के आभार जताया और कहा कि पार्टी ने मुझे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर मुझपर विश्वास जताया है।
इन राज्यों में भी बीजेपी ने घोषित किए कैंडिडेट्स
बीजेपी ने रविवार (12 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी सुभाष बराला को हरियाणा से, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा बिहार से बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष धरमशिला गुप्ता को भी उम्मीदवार घोषित किया है और नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी रहे भीम सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है।
देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार (8 फरवरी) को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं।