Farmers Protest 2024 : किसानों के बहाने असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते हैं माहौल, खुफिया रिपोर्ट पर पुलिस अलर्ट

0

नई दिल्ली। अपनी कई मागों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में बैठे किसानों को लेकर कई खुफिया इनपुट सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग ने अपने इनपुट में बताया है कि मंगलवार को 2000 ट्रैक्टरों पर सवार होकर करीब 20,000 किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। यह किसान देश के अलग-अलग राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से दिल्ली आने की तैयारी में हैं। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि किसानों के बहाने असामाजिक तत्व भी दिल्ली में घुस सकते हैं और इस प्रदर्शन के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं और माहौल खराब कर सकते हैं।

पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि किसान दिल्ली में घुसने के लिए कार, दो पहिया वाहन, मेट्रो या बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। आशंका है कि दिल्ली में घुसने के बाद किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसकों अलावा किसान मंत्रियों और कई भाजपा नेताओं समेत दूसरे अन्य वीआईआपी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आशंका यह भी है कि महिलाएं और बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं।

ट्रैक्टर, घोड़ा और हथियार सब पर मनाही

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगने वाली सभी सीमाओं पर मंगलवार को धारा 144 लगाने का ऐलान किया है। बॉर्डर इलाकों में भीड़ जुटाने की मनाही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक, कमर्शियल वाहनों के प्रवेश को मनाही रहेगी। इसके अलावा घोड़े पर भी नहीं आ सकते है। डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस, नॉर्थ-ईस्ट जिला, जॉय तिर्की की तरफ से आदेश दिया गया है कि कोई भी प्रदर्शनकारी किसी भी तरह के हथियार, तलवार, त्रिशूल, लाठी, रॉड इत्यादि लेकर इस प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे।

आपको याद दिला दें कि साल 2021 में 26 जनवरी के दिन किसानों और दिल्ली में पुलिस के बीच संघर्ष की तस्वीरें सामने आई थीं। दिल्ली में एक बार फिर वैसा ही माहौल ना बने इसके लिए दिल्ली पुलिस खास तैयारी कर रही है। किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि किसानों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि 200 किसान संगठन इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। पेंशन लाभ तथा MSP समेत कई मांगों को लेकर किसान इस बार दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

कंटीली तार और सीमेंट बैरियर से किसानों को रोकने की तैयारी

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस व्यापक कंटेनरों के जरिए हरियाणा के नजदीक दिल्ली की सीमा को ब्लॉक कर रही है। अगर किसान प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में घुसने का प्रयास करते हैं तो इन बैरियरों को इधर-उधर ले जाने के लिए क्रेन भी तैनात किए गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब पुलिस किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैक्टरों के जरिए प्रैक्टिस कर रही है। कुल 40 ट्रैक्टर रिहर्सल किए गए हैं। इनमें से 10 हरियाणा और 30 पंजाब में रिहर्सल हुए हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों को आंसू गैस के गोले छोड़ने का रिहर्सल करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नॉर्थ दिल्ली का है। दिल्ली पुलिस किसानों के इस प्रदर्शन के देखते हुए सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी कड़ी नजर रख रही है। हरियाणा में भी दिल्ली सीमा के पहले ही किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। सीमेंट बैरियर, कंटीले तार, रेत की बोरियों, वाटर कैनन और ड्रोन को तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री की 50 कंपनियों को किसानों को रोकने के लिए बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed