भारत से केले खरीद रहा रूस,इक्वाडोर से तनाव के बाद

0

मॉस्को। इक्वाडोर से तनाव पूर्ण संबंधों के बाद रूस ने भारत से केले खरीदना शुरू कर दिया है। रूस के खाद्य सुरक्षा निगरानीकर्ता रोसेलखोज्नदजोर ने मंगलवार को कहा, भारत से केले की पहली खेप जनवरी में रूस पहुंची। केले की अगली खेप फरवरी के अंत में रूस पहुंचने की उम्मीद है। रूसी बाजार में भारतीय केले का आयात बढ़ने वाला है।

इससे पहले इक्वाडोर रूस में केले का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है, ज्ञात रहे कि रूस ने इक्वाडोर से केले के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। रोसेलखोज्नदजोर का कहना है कि इक्वाडोर के केले में कीड़ों का पता लगा है। इक्वाडोर की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इक्वाडोर की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि रूस भेजे गए केवल 0.3 प्रतिशत केले में कीड़े पाए गए। इससे कोई खतरा नहीं है।

गौरतलब है कि इस समय रूस-इक्वाडोर के संबंधों में तनाव है, क्योंकि इक्वाडोर ने रूस निर्मित सैन्य उपकरणों को कबाड़ बताकर अमेरिका को बेचने के लिए समझौते किए हैं। समझौते के तहत इक्वाडोर रूस में बने सैन्य उपकरण अमेरिका को बेचकर इसके बदले अमेरिका से अत्याधुनिक उपकरण खरीदेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed