राहुल गांधी ने किया बाबा बैजनाथ का दर्शन एवं विधिवत की पूजा अर्चना
RANCHI: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारी जन सैलाब के साथ आज गोड्डा के शहीद स्तंभ से प्रारंभ हुआ जो सरकंडा चौक, सकरी, कोठिया मोड़, शंभूनेश्वर नाथ मोड़, मोहनपुर होते हुए देवघर पहुंची।
देवघर में राहुल गांधी ने बाबा बैजनाथ का दर्शन किया एवं विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात देवघर के टावर चौक से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक राहुल गांधी ने पदयात्रा की।
न्याय यात्रा के क्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश आज विषम दौर से गुजर रहा है लोग मोदी सरकार के अन्याय से डरे सहमें हैं, अन्याय से त्रस्त मजदूर, किसान, युवा,महिला, छात्र वर्ग आशा भरी नजरों से न्याय पाने का मार्ग खोज रही है। हमने यह यात्रा इन सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए प्रारंभ किया है और हम इसके लिए न्याय का हक मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे। आपने हमें जो संघर्ष करने की ताकत दी है उससे हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। मोदी शासित केंद्र सरकार न्याय के लिए लड़ने वाले हर योद्धा को चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य सियासी दल का उसे डराने धमकाने का हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन हम ना झुके हैं ना झुकेंगे, हमारा संघर्ष आपके लिए हमेशा जारी रहेगा। देश के चंद पूंजीपतियों के इशारे पर मोदी सरकार चल रही है जो युवाओं को बेरोजगार ही रखना चाहती है ताकि देश का युवा सशक्त ना बने और ऐसे अरबपति अपनी जेबें भरते रहे।
न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम विधायक प्रदीप यादव,
फुरकान अंसारी प्रदीप बालमुचू, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, रविंद्र सिंह, सतीश पाल मुंजनी,
जयशंकर पाठक, ऋषिकेश सिंह, मोहम्मद तौसीफ,गजेंद्र सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।