पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गये, पीएमएलए कोर्ट ने दिया आदेश
RANCHI: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए की विशेष अदालत ने पांच दिनों के ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
हालांकि ईडी ने दस दिनों की रिमांड की मांग की थी। रिमांड की अवधि दो फरवरी से ही शुरु हुई है।
इन पांच दिनों तक हेमंत सोरेन ईडी के हिरासत में रहेंगे।
ईडी की टीम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था।
ईडी ने दस दिनों की रिमांड का आग्रह कोर्ट से की थी। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए हेमंत सोरेन को 13 फरवरी तक बिरसा मुंडा केन्द्रीय जेल होटवार भेजने का निर्देश दिया था।
दो फरवरी कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए हेमंत सोरेन को पांच दिनों के ईडी रिमांड पर भेज दिया।