खेलो इंडिया ज़ोनल वीमेन वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड दल रवाना

0

गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम मे होंगी प्रतियोगिता

RANCHI :खेलो इंडिया के वेस्ट जोन मे आयोजित किये जा रहे वीमेन वुशु प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए तैतालिस सदस्यों वाली झारखण्ड टीम आज गोवा के लिए रवाना हो गयी।

इस दल मे 39 खिलाडी और 4 अधिकारी भाग ले रहे है।
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा के मड़गांव स्थित मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम मे होगा।
प्रतियोगिता मे वेस्ट जोन के गोवा सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ के खिलाडी और अधिकारी भाग ले रहे है।
ज्ञातव्य है की पुरे भारत मे महिलाओ मे सुरक्षा की दृष्टि से इस खेल का विकास किया जा रहा है जिसके लिए पुरे भारत को विभिन्न चार जोनो मे बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस जोनल वुशु प्रतियोगिता मे कुल 60 लाख की इनामी राशि दांव पर है जिसे विजेता खिलाड़ियों के बिच वितरित किया जायेगा।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जा रहा है।
सब जूनियर, जूनियर और सीनियर लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता मे ये खिलाडी ले रहे है हिस्सा –
लक्ष्मी कुमारी
उषा कुमारी
रौशनी कुमारी
आरती कुमारी
सपना कुमारी
रजनी कुमारी
लखि कुमारी
शोभा कुमारी
जुलेटा कुमारी
उषा कुमारी
पंचमी कुमारी
स्वाति कुमारी
बबिता कुमारी
मोनिका कुमारी
सुषमा कुमारी
प्रिया कुमारी
शकुंतला कुमारी
फूल कुमारी
अघणु कुमारी
सोमो कुमारी
वंदना कुमारी
कशिश राज
शोभा कुमारी
पल्लवी कुमारी
वाणी कुमारी
प्राची कुमारी
श्रुति कुमारी
विद्या चौहान
अनिशा कुमारी
तनुश्री
रौशनी कुमारी
शीतल कुमारी
आस्था उरांव
संजना कुमारी
सोनाली कुमारी
प्रिया गाड़ी
कंचन तिग्गा
मेनका कुजूर
तनु कुमारी
दल प्रमुख
बासुदेव टोप्पो
आयुष कुमार साव
शशिकांत महतो
सुमांशी toppo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed