जुनुन एवं जज्बे के साथ चिकित्सा कार्य करते हैं रिम्स के डॉक्टरः स्वास्थ्य मंत्री

0

रिम्स में न्यूरो सर्जरी विभाग के एक्सटेंशन वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन 

31 जनवरी तक रिम्स के डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के बीच किया जायेगा इंसेटिव का वितरण

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के सभी डॉक्टर जुनुन एवं जज्बे के साथ चिकित्सा कार्य करते हैं।

उन्होंने रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सहाय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ सहाय मानवतावादी एवं गरीब मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रिम्स के पूराने इमरजेंसी कक्ष में नव निर्मित 50 बेड के न्यूरो सर्जरी के एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन किया।

इस मौके पर कांके विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ,

डीन डॉ विद्यापति, उपाधीक्षक डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व निदेशक डॉ जगन्नाथ प्रसाद, डॉ अशोक कुमार प्रसाद, डॉ प्रभात कुमार, डॉ ऋषि गुड़िया, डॉ मनोज कुमार, डॉ विनित महाजन, डॉ शिव प्रिये, डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, डॉ राजीव रंजन  सिंह, डॉ विकास कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

रिम्स ट्रामा सेंटर सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गये आपरेशन एवं चिकित्सा कार्य में सहयोग करने वालों को 31 जनवरी तक आठ करोड़ रुपये इन्सेंटिव का वितरण किया जायेगा।

ताकि सबों का मनोबल उंचा रहे। मंत्री ने कहा कि आय़ुष्मान भारत योजना के 31 करोड़ रुपये विभाग में पड़े हैं।

एक प्रश्न के उत्तर मे स्वास्थ्य  मंत्री ने कहा कि रिम्स के नये निदेशक का नोटिफिकेशन दो तीन दिनो मे निकल जायेगा।

रिम्स के हर विभाग के विस्तारीकरण की जरुरतः प्रधान सचिव

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नव नियुक्त प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रिम्स के हर विभाग की विस्तारीकरण की जरुरत है।

रिम्स में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है। जितनी भी सुविधा दी जाती है उतनी कम है। प्रधान सचिव ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों की समस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा।

विभाग के सचिव की हैसियत से जो भी अच्छे कार्य होंगे। इस पर तेजी से कार्य किया जायेगा।

राज्य की सरकारी अस्पतालों को कैसे बेहतर करें इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। गुजरात, केरला में सरकारी अस्पताल बेहतर कार्य कर रहे हैं।

आय़ुष्मान भारत योजना का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसमें डॉक्टरों एवं नर्सो को भी प्रोत्साहन राशि के रुप में वितरित किया जाता है।

जल्द ही राज्य में इंसेन्टिव देने का प्रक्रिया शुरु की जायेगी।

कांके विधायक समरी लाल ने भी रिम्स निदेशक सहित डॉ सीबी सहाय के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अबतक किये गये कार्यों की सराहना की।

रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने अपने कार्यकाल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।

और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार जताया। स्वागत भाषण डॉ सीबी सहाय ने किया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ हिन्द्र बिरुआ ने किया। मंच का संचालन डॉ अनुपा प्रसाद ने किया।

इस मौके पर काफी संख्या में डॉक्टर्स एवं परिचारिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed