लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी को याद आ रहे हैं आदिवासी: खड़गे
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आदिवासियों की याद आई है। इनके विकास के लिए बीते 10 वर्षों में केन्द्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। खड़गे ने सोमवार को एक्स पर लिखा वर्ष 2013 के मुकाबले आदिवासियों के खिलाफ अपराधों में 48.15 फीसदी की वृद्धि हुई है। मोदी सरकार वन अधिकार कानून-2006 को लागू करने में विफल रही है। इस सरकार ने आदिवासियों के हित में खर्च होने वाली धनराशि में भी कटौती की है।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार पुरानी विफल हुई योजनाओं का नाम बदलकर, चुनावी मौसम में आदिवासी समाज को ठगने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन और आदिवासी सभ्यता का संरक्षण हमारा कर्तव्य है और कांग्रेस पार्टी देश के आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के 01 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की है।