भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से की मुलाकात
कोलंबो । श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त संतोष झा ने शनिवार को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और पिछले कई दशकों से द्वीपीय देश को नई दिल्ली के लगातार समर्थन पर चर्चा की। भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और भारत के साथ श्रीलंका के सदियों पुराने संबंधों के साथ-साथ एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में पिछले कई दशकों से श्रीलंका को भारत के लगातार समर्थन पर चर्चा की।”
High Commissioner @santjha met former President @PresRajapaksa and discussed Sri Lanka’s age-old relationship with India, as well as India’s consistent support to Sri Lanka over last several decades as a close friend and neighbour. pic.twitter.com/ZRn6YCISRt
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) January 13, 2024
झा ने दिसंबर 2023 में श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था। एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक, झा कोलंबो में अपना कार्यभार संभालने से पहले यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में भारत के राजदूत थे।