कांग्रेस पर भड़के देवरहा हंस बाबा, बोल- वो क्यों जाएंगे अयोध्या जिसके मुख से कभी राम नहीं निकला

0

मीरजापुर। विंध्याचल महुवारी कला स्थित देवरहा बाबा आश्रम के देवरहा हंस बाबा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसके मुख से कभी श्रीराम का नाम नहीं निकला,वो रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में क्‍यों जाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि देवरहा बाबा ने तो पहले ही कह दिया था कि श्रीराम जन्मभूमि प्रभु श्रीराम की है और राम की होकर रहेगी। देवरहा बाबा दूरदर्शी, त्रिकालज्ञ थे। वह जानते थे यह भगवान राम के हैं और भगवान राम इनको स्वीकार करेंगे। बता दें, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्रीराम भव्य मंदिर के मूल गर्भ गृह में विराजमान होंगे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जहां देश भर के विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं को न्योता मिला है तो वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इस पर देवरहा हंस बाबा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है।

कांग्रेस ने कर दिया इनकार

विश्व हिन्दू परिषद ने सभी पार्टी अध्यक्षों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता भेजा था। कांग्रेस की सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण भेजा था, लेकिन कांग्रेस ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यह कहते हुए इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया कि यह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) का कार्यक्रम है। कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है और अर्द्धनिर्मित मंदिर का चुनावी लाभ के लिए उद्घाटन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed