चेहरे की स्किन को होंगे यह बड़े नुकसान,फेस वॉश करने के बाद ना करें यह गलतियाँ
फेस वॉश न सिर्फ सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी है बल्कि यह व्यक्तिगत देखभाल और स्वच्छता से भी जुड़ा मामला है। अक्सर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में चेहरा साफ करते समय छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। जिसके कारण उनके चेहरे पर डलनेस, डेड स्किन, ब्लैकहेड्स, मुंहासे आदि समस्याएं दिखाई देने लगती हैं। जब भी आप अपना चेहरा साफ करना चाहें तो इस बात का ध्यान रखें कि इससे त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे। अगर त्वचा को नुकसान होगा तो त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाएंगी। तो आइए जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं जो चेहरा धोते समय नहीं करनी चाहिए।
गर्म पानी का प्रयोग करें
सर्दी का मौसम है तो आप नहाने से लेकर चेहरा धोने तक हर काम में गर्म पानी का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन ध्यान रखें कि यह पानी गर्म नहीं होना चाहिए। अगर आप गर्म पानी से अपना चेहरा साफ करेंगे तो त्वचा का प्राकृतिक तेल निकल जाएगा और त्वचा में रूखापन बढ़ जाएगा।
गीले पोंछे का उपयोग
अगर आप घर से बाहर हैं तो चेहरे को साफ करने के लिए गीले वाइप्स का इस्तेमाल करना काफी आम है। लेकिन गीले पोंछे में बहुत सारे संरक्षक और सुगंध मिलाए जाते हैं। जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, जब चेहरे को वाइप्स से साफ किया जाता है तो वह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता, बल्कि कुछ धूल के कण चेहरे पर रह जाते हैं। और जब आप अपने चेहरे को गीले वाइप्स से पोंछने के बाद मेकअप लगाती हैं तो यह धूल और गंदगी आसानी से त्वचा के छिद्रों में चली जाती है। जो मुंहासों का कारण बनता है.
साबुन का प्रयोग न करें
चेहरे की त्वचा को रूखा बनाने के लिए हल्का साबुन भी काफी है। साबुन की जगह सही फेसवॉश चुनें। जो आपकी त्वचा को सूट करता है. जिसमें मॉइस्चराइजर होता है और त्वचा को शुष्क होने या अतिरिक्त तेल पैदा करने से रोकता है।
गंदा तौलिया
अगर आप अपना चेहरा पोंछने के लिए किसी तौलिए का इस्तेमाल करते हैं तो इस आदत को तुरंत बंद कर दें। जब आप गंदे तौलिये से अपना चेहरा साफ करते हैं तो बैक्टीरिया और गंदगी त्वचा में स्थानांतरित हो जाते हैं। अपना चेहरा साफ करने के लिए हमेशा एक अलग तौलिया रखें। जो हमेशा साफ़ रहता है और हाथ पोंछने या नहाने के काम में नहीं आता।