इस साल राज्यसभा के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री होंगे रिटायर, देखें लिस्ट

0

नई दिल्‍ली  । राज्यसभा (Rajya Sabha)के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री इस साल रिटायर ,(retire)हो जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक (political)दलों के बीच उच्च सदन (Upper House)में अपने नेताओं को पहुंचाने के लिए सियासी कवायद तेज हो गई है। इन 68 रिक्तियों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले ही चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है। सिक्किम में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए भी चुनाव की घोषणा की गई है जहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सदस्य हिशे लाचुंगपा 23 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 57 नेताओं का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होगा। चार मनोनीत सदस्यों में भाजपा के महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा का कार्यकाल जुलाई में पूरा होगा।
यहां इतनी सीटें होंगी खाली

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 10 सीट खाली हो रही हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार में छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पांच-पांच, कर्नाटक और गुजरात में चार-चार, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड और राजस्थान में दो-दो और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट खाली होनी है।
ये सांसद हो रहे हैं रिटायर

रिटायर होने वाले सांसदों में मनमोहन सिंह और भूपेन्द्र यादव (राजस्थान), अश्विनी वैष्णव, बीजेडी सासंद प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), गुजरात से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला के साथ-साथ कांग्रेस से नारणभाई राठवा और अमी याग्निक का नाम शामिल है।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश से धर्मेंद्र प्रधान, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा सासंद अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कर्नाटक से भाजपा के राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जी सी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन का नाम शामिल है।
किस राज्य से कौन हो रहे रिटायर

तेलंगाना – जोगिनीपल्ली संतोष कुमार रविचंद्र वद्दीराजू, बी लिंगैया यादव
पश्चिम बंगाल- अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक, शांतनु सेन, भिषेक मनु सिंघवी
बिहार- मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, अनिल प्रसाद हेगड़े, बशिष्ठ नारायण सिंह, सुशील कुमार मोदी, अखिलेश प्रसाद सिंह
उत्तर प्रदेश- अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव, जया बच्चन
आंध्र प्रदेश- कनकमेदाला रवींद्र कुमार, सी एम रमेश, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी
छत्तीसगढ़- सरोज पांडे 
हरियाणा-डी पी वत्स 
झारखंड- समीर ओरांव और धीरज प्रसाद साहू 
केरल- एलामाराम करीम, बिनॉय विश्वम और जोस के मणि
मनोनित- महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed