IND vs SA: केपटाउन की पिच को लेकर भड़के डेल स्टेन, बोले- दो दिन का कोई…

0

नई दिल्‍ली  । साउथ अफ्रीका (South Africa)के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (dale steyn)इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट (second test)दो दिन के अंदर खत्म होने से काफी गुस्से (quite angry)में नजर आए। उनका कहना है कि दो दिन के अंदर खत्म होने वाले मैच टेस्ट मैच नहीं होते हैं। बता दे, केपटाउन में खेला गया यह टेस्ट मैच गेंदों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच है। यह मुकाबला मात्र 107 ओवर में ही खत्म हो गया। भारत ने केपटाउन में पहली बार तिरंगा लहराते हुए मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया।
दूसरा टेस्ट दो दिन के अंदर खत्म होने के बाद हर जगह पिच को लेकर चर्चा जारी है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। हालांकि ‘एक्स’ पर प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट वेरनर पिच क्यूरेटर का बचाव करते हुए नजर आए। उनके इस पोस्ट पर ही डेल स्टेन ने अपनी भड़ास निकाली है।
वेरनर ने लिखा ‘मैं ब्रैम मोंग (पिच क्यूरेटर) के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। यह न्यूलैंड्स में उनके द्वारा तैयार की गई पहली अंतरराष्ट्रीय पिच है। परिस्थितियाँ कठिन थीं, इसलिए उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त घास छोड़ने का निर्णय लिया कि पिच पर दरारें जल्दी न खुल जाएं। यह उनपर भारी पड़ा, उम्मीद है कि उसे खुद को बचाने का मौका मिलेगा।’
वेरनर की इस पोस्ट का जवाब देते हुए डेल स्टेन ने लिखा ‘हम दरारों से इतना डरते क्यों हैं? सिडनी, पर्थ के बारे में सोचें। वहां दरारें इतनी चौड़ी हैं कि आप उनके अंदर कार पार्क कर सकते हैं, और फिर भी वे हमेशा 4 और 5 दिन में पहुंच जाती हैं। यह व्यर्थ है कि एक टेस्ट मैच इतनी जल्दी ख़त्म हो जाए कि आपको दरार का कोई संकेत भी न दिखे। आए दिन पिचें बिगड़ती रहती हैं, ऐसा होने दीजिए। दो दिन का टेस्ट कोई टेस्ट मैच नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *