कोई नहीं है टक्कर में इस खिलाड़ी के सामने सब गेंदबाज फेल, 2023 में लिए सबसे ज्यादा विकेट
नई दिल्ली । 2023 साल खत्म हो चुका है और नया साल यानी 2024 शुरू हो चुका है। पिछले साल की तरह नया साल भी क्रिकेट के लिए दमदार रहने वाला है। पिछले साल यानी 2023 में प्रतिष्ठित आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन साल हुआ था। जिसमें भारतीय गेंदबाजी चर्चा बहुत हुई लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गई। ऐसे में आईये जानते हैं कि 2023 में किस भारतीय ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.
जानकारी के अनुसार, 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन का नाम है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लियोन ने अपने क्रिकेट करियर में 500 विकेट का माइलस्टोन पूरा किया. वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में न तो भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और न ही मोहम्मद शमी शीर्ष दस में हैं। भारत के 37 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 490 विकेट लिए हैं।