योग की महाधारा रांची में बहेगी, गोल्डन जुबली राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 दिसंबर से

0
IMG-20251210-WA0011

27 राज्यों के 950 प्रतिभागी होंगे शामिल

RANCHI:  झारखंड योग एसोसिएशन एवं श्री अरविंदो सोसायटी हेसल ब्रांच, रांची के संयुक्त तत्वावधान में तथा योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में गोल्डन जुबली 50 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है।

यह भव्य प्रतियोगिता 27 से 30 दिसंबर तक रातू रोड स्थित रतनलाल जैन स्मृति भवन परिसर में आयोजित होगी।

प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएँ हिस्सा लेंगे।

अभी तक 27 राज्यों के 950 प्रतिभागियों और तकनीकी अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है।

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और त्रिपुरा की टीमें रांची पहुँच जाएंगी।

झारखंड योग संघ के महासचिव आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 6 आयु वर्ग में विभाजित किया गया है।

प्रतियोगिता में पारंपरिक योग आसनों के साथ-साथ आर्टिस्टिक, रिदमिक और फ्री फ्लो योग की भी स्पधाएँ आयोजित की जाएँगी।

संघ के सीईओ संजय कुमार झा ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारियों अंतिम चरण में हैं।

प्रतिभागियों के आवासीय की व्यवस्था रानी सती मंदिर परिसर धर्मशाला और रतनलाल जैन समिति भवन में की गई है।

27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्च-पास्ट से होगा।

उ‌द्घाटन कार्यक्रम में 50 किलो का केक काटा जाएगा, साथ ही योग प्रदर्शन अ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान रमेश भाई, एस. एन. भट्ट, डा. कौशिक दत्ता, रजनी बक्शी, अमरेन्द्र कुमार विकल,

कुमारी सृजन, डॉ. रूपम कुमारी, निक्की रानी, रीमा वर्मा, सुशीत बनर्जी, सीमा राय, सहित आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों