दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 400 टर्मिनल गेट समेत होंगे 5 रनवे

0

नई दिल्ली। अब दुबई में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। अभी दुबई एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे बिजी हवाई अड्डे के तौर पर जाना जाता है। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल हर साल करोड़ों लोग करते हैं। इस एयरपोर्ट का नाम अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

नए एयरपोर्ट को दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने बीते रविवार को मंजूरी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसमें 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना करीब 26 करोड़ यात्रियों की होगी। यह एयरपोर्ट नया ग्लोबल सेंटर बनेगा। दुबई के शासक ने आगे कहा कि यह एयरपोर्ट, वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा। वहीं आने वाले सालों में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन को इसमें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *