गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पहुंचे झारखंड के प्रतिभागियों का संजय सेठ ने किया स्वागत

ऐसा लग रहा है जैसे पूरा झारखंड दिल्ली में उतर आया हो : संजय सेठ
पीएम के विकसित भारत का सपना आप सबके परिश्रम से ही साकार होगा
RANCHI/DELHI: गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे झारखंड के प्रतिभागियों का रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने आवास पर स्वागत किया।
इनमें वैसे अतिथि भी शामिल रहे जिन्हें इस वर्ष कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
इनमें विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रमुख सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच शामिल थे, जिन्होंने 90% उपलब्धि हासिल की थी।
मंत्री के आवास पर अभिनंदन कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणी के लोग शामिल हुए, जिनमें अपने पंचायत में उम्दा प्रदर्शन करने वाले गांव के सरपंच, जीवंत गांवों के अतिथि, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, प्राथमिक कृषि ऋण (पीएसी) समितियां सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (कृषि सखी, उद्योग सखी आदि), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम पीएम यशस्वी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त डीजीटी के प्रशिक्षु, वन और वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवक/श्रमिक, हस्तशिल्प कारीगर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले और विभिन्न योजनाओं के आदिवासी लाभार्थी, आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता),
मन की बात प्रतिभागी, हथकरघा कारीगर, मन की बात प्रतिभागी, हैंडलूम कारीगर, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, पीएम मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थी शामिल रहे।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि नई दिल्ली में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए महत्वपूर्ण व्यक्तित्व और कलाकारों को एक साथ पाकर ऐसा लग रहा है, जैसे आज झारखंड दिल्ली में उतर आया हो।
रक्षा राज्य मंत्री ने इन सबके उपलब्धियां की सराहना की और कहा कि आप सभी झारखंड के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए विकसित भारत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आप सब उस विकसित भारत के अग्रदूत हैं। आप सबके अनथक परिश्रम, त्याग और तपस्या से ही विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा।