मीडिया कप क्रिकेट – मयूराक्षी और गंगा की जीत से आगाज

मीडिया कप क्रिकेट -टूर्नामेंट 2025
RANCHI: रांची प्रेस क्लब की ओर से आरपीसी मीडिया कप – 2025 का भव्य आगाज शुक्रवार को जेके क्रिकेट अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, विशिष्ट अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश, निदेशक मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और सुजीत सिंह, टाइटन आई वर्ल्ड हरमू, जितेंद्र सिंह, चेयरमैन जेके इंटरनेशनल स्कूल शामिल हुए।
सभी अतिथियों का स्वागत रांची प्रेस क्लब की टीम ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया।
मयूराक्षी और गंगा की टीम जीती
प्रतियोगिता के पहले दिन मयूराक्षी और गंगा की टीम ने जीत से आगाज किया।
दिन का पहला मुकाबला मयूराक्षी और दामोदर के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्षी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
मयूराक्षी कि ओर से शमीम राजा ने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 96 रन की पारी खेली। वहीं बिपिन कुमार पांडे ने 28 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दामोदर को टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मनोज सिंह ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
मयूराक्षी कि ओर से इमरान, कमलेश और बिपिन ने 2-2 विकेट चटके। राजा को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोमांचक मुकाबले में गंगा ने स्वर्णरेखा को दी मात
दिन का दूसरा मैच स्वर्णरेखा और गंगा के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वर्णरेखा की टीम ने 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
सतीश सिंह ने सर्वाधिक 47 और प्रिंस कुमार ने 34 रन बनाए। गंगा की ओर से राहुल सिंह ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा की टीम ने 15.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से मनीष सिंह ने ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली।
शक्ति सिंह ने स्वर्णरेखा की ओर से 5 विकेट लेकर गंगा को लक्ष्य से पीछे रखने की नाकाम कोशिश की। गंगा टीम के राहुल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को-स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, स्पोर्टिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जेके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी) रहे।