झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 20-21 जून को, पंजीकरण शुरू

RANCHI : मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई3 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 20 और 21 जून को होटल चाणक्य बीएनआर, रांची में किया जाएगा।
इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य कॉर्पोरेट, एनजीओ, सिविल सेवाओं के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान कर राज्य में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को और अधिक प्रभावशाली और सशक्त बनाना है।
यह जानकारी कॉन्क्लेव के आयेजनकर्ता पंकज सोनी और राजीव गुप्ता ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में राज्यभर में कार्यरत हजारों एनजीओ के प्रतिनिधि और 200 से अधिक से सरकारी एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम कंपनियों और सामाजिक संस्थाओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जा सकें।
इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट हाउसेज़ एवं संस्थानों के मध्य एमओयू (समझौता ज्ञापन) होने की भी संभावना है, जो स्थायी विकास लक्ष्यों को गति देने में सहायक सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनजीओ का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है।
इच्छुक एनजीओ https://i3foundation.org/jharkhand-csr-conclave-2025/11 और 7488180691, 7766993466 एवं 9471710023 पर संपर्क कर सकते हैं।
दो दिवसीय इस आयोजन में पैनल चर्चा, सीएसआर प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी एवं नेटवर्किंग सेशन्स आयोजित किए जाएंगे।
इस कॉन्क्लेव में खेल और एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ईको-टूरिज्म, जनजातीय और वंचित समुदायों में सीएसआर की भूमिका, सतत आजीविका और कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और मानसिक कल्याण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और डिजिटल समावेशन, जलवायु परिवर्तन और हरित पहल, सीएसआर नीतियां, प्रभाव मूल्यांकन और सुशासन आदि प्रमुख विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
प्रेसवार्ता में अमित मोदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।