CM SCHOOL OF EXELLENCE की छात्राओं ने देखा भारतीय वायु सेना का पराक्रम

बच्चों ने कहा- एक दिन हम भी बढ़ाएंगे देश का मान
एयर शो में सूर्यकिरण टीम ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे
आसमान में फाइटर जेट ने लहराया तिरंगा
RANCHI: CM SCHOOL OF EXELLENCE की छात्रा आज आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा के एयर शो की गवाह बनीं।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर CM SCHOOL OF EXELLENCE के छात्रों के लिए एयर शो देखने हेतु व्यवस्था की गई थी।
आसमान में सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के हैरतअंगेज कारनामे को देखकर CM SCHOOL OF EXELLENCE की छात्राओं का जोश हाई दिखा।
बच्चों ने कहा कि वो भी एक दिन अपने राज्य और देश का नाम ऊंचा करेंगी। सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के सदस्यों से मिलते वक्त बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
टीम के सदस्यों ने भी बच्चों की भरपूर हौसला अफजाई की। बच्चों के सवालों के जवाब भी टीम के सदस्यों के द्वारा दिए गए।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन और इसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी का उद्देश्य उनमें देश सेवा का भाव उत्पन्न करना है।
ताकि आगे चलकर वो वायु सेवा में शामिल हो और देश सेवा में अपना योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि इस शो से बच्चों को भारतीय वायु सेवा की पराक्रम, कार्य कुशलता और अनुशासन की सीख बच्चों को मिलती है ताकि वो अपने जीवन इसे आत्मसात कर सकें।