बच्चों के फिजिकल फिटनेस के लिए रोटरी का एक और कदम

0

RANCHI: बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जरूरी फिजिकल एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब रांची मिड टाउन ने बेहतरीन पहल की है।

इसके तहत रोटरी क्लब रांची मिड टाउन द्वारा सरकारी स्कूलों में झूला उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए आज अरगोड़ा रांची स्थित एक और सरकारी स्कूल में झूला का उद्घाटन रोटरी के पूर्व जिला पाल जोगेश गंभीर द्वारा किया गया।

रोटरी क्लब रांची मिडटाउन की अध्यक्ष मंजू गंभीर ने क्लब के इस बेहतरीन प्रोजेक्ट के बाबत कहा कि संसाधन के अभाव में सरकारी स्कूलों में बच्चों के शारीरिक फिटनेस पर ज्यादा जोर नहीं रहता है।

उन्हें सिर्फ पढ़ाई से जोड़कर रखा जाता है। जबकि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों का होना जरूरी है।

क्लब ने इस कमी को महसूस किया और अपने सभी सदस्यों की मदद से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है।

अरगोड़ा स्थित स्कूल मैं झूला लगाने के इस सराहनीय कार्य के लिए मंजू गंभीर ने रोटरी के जिला पाल एस पी बगरिया का विशेष धन्यवाद दिया।

जल्द ही अन्य चिन्हित किये गए स्कूलों में भी झूला लगाकर बच्चों के शारीरिक विकास को प्रशस्त किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल जोगेश गंभीर के अलावा रोटरी रांची मिडटाउन से मंजू गंभीर,

भूपिंदर जग्गी, अनुराधा जायसवाल और बीके झा तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रेखा विशेष रूप से उपस्थित थे।

रोटरी द्वारा इस स्कूल में नया एंट्री गेट लगाने का आश्वासन भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *