8 अंतर्राष्ट्रीय देश और 15 राज्यों की सहभागिता से ट्रेड फेयर लगातार लोकप्रिय हो रहा है:चैंबर

0
IMG-20250206-WA0034

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन

RANCHI: दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन शुक्रवार से आरंभ हो रहा है।

7-17 फरवरी तक मोराबादी मैदान में चलनेवाले ट्रेड फेयर में 8 अंतर्राष्ट्रीय देश और झारखण्ड समेत 15 राज्य शामिल हो रहे हैं।

ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर आज चैंबर भवन में झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल,

इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदशर्नी की जायेगी। प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर का विधिवत् उद्घाटन 8 फरवरी को शाम 4 बजे होगा।

ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना नई-नई एक्टिविटी की जायेगी। स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

ट्रेड फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गई है, जिस क्रम में न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराये गये हैं। मेला परिसर में प्रत्येक दिन आगंतुकों का आगमन होगा।

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स के रूप में ट्रेड फेयर को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।

सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय देशों के स्टॉल्स की सहभागिता से यह ट्रेड फेयर लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

उन्होंने शहरवासियों से अपने परिवार और मित्रों के साथ अधिकाधिक संख्या में ट्रेड फेयर में शामिल होने की अपील की।

जीएस मार्केेटिंग एसोसियेट्स के अमिताभ घोष और अचिंत्य घोराई ने बताया कि रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ट्रेड फेयर चलेगा।

इंट्री फी 30 रू0 है। स्टॉलधारियों द्वारा खरीदारी पर ग्राहकों के लिए आकर्षक गिफ्ट भी रखी गई है। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों