38 वा नेशनल गेम्स उत्तराखंड, वुशु टीम का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, टीम देरादून रवाना

RANCHI : मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित वुशु प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी।
इस शिविर का आयोजन खेल कूद निदेशालय के सहयोग से 6 जनवरी से किया जा रहा था।
इस शिविर मे वुशु के चयनित 38 खिलाडी
भाग ले रहें थे।
शिविर मे उन्हें झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के कोच शैलेन्द्र दुबे औऱ दीपक गोप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
झारखण्ड वुशु खिलाडी रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
इसकी जानकारी देते हुये झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य ने बताया की वुशु दल आज दिल्ली पहुंचेगी औऱ फिर वन्दे भारत ट्रेन से देहरादून के लिए रवाना होंगी।
वुशु इवेंट 29 जनवरी से प्रारम्भ होंगे।
झारखण्ड से अभी तक ट्राईथलॉन औऱ हैंडबॉल दल रवाना हो चुका है औऱ आज वुशु का 24 सदस्यों वाला दल रवाना होगा।
झारखण्ड के इन विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों की सफलता हेतु निदेशक खेल श्री संदीप कुमार (आई ए एस ) आर के आनंद (प्रेसिडेंट झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन )डॉ मधुकांत पाठक (महासचिव झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन ) प्रदीप कुमार वर्मा,सहित शेखर बोस, राजकिशोर खाखा, राजेश कुमार, एस के पांडे, सी डी सिंह, मणिकांत कुमार, डॉ कविता सिंह,प्रियदर्शी अमर, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू,मनोज महतो,शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्रा, आशीष गोप, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,अमाशी बारला,शिवेंद्र नाथ दुबे आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है।
झारखण्ड वुशु दल
पुरुष :-
आकाश उरांव
मनीष मुंडा
अंकित कुमार
शाकिब अंसारी
शिवम उरांव
सचिन कुमार जमुदा
विशाल गंझु.
निशांत तिर्की
अविनाश कुमार गंझु
महिला खिलाडी
श्रेया कुमारी
संजना कुमारी
लक्ष्मी कुमारी
आस्था उरांव
तनुश्री
गीता खलखो
सुनीता गाड़ी
मीनू मुंडा
सोनाली कुमारी
कविता कुमारी
कोच :
शैलेन्द्र दुबे
दीपक गोप
रत्नेश कुमार
मैनेजर
चंचल भट्टचार्य
उदय साहू
इसके साथ साथ दल के फिजियो के रूप मे नितीश कुमार निशांत भी जायेंगे जो देहरादून मे आयोजित हो रहें विभिन्न प्रतियोगिताओ मे फिजियो का दायित्व वहन करेंगे।