टूल रूम युवाओं को जॉब रेडी बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है : आदित्य मल्होत्रा

0
IMG-20260109-WA0042

RANCHI: टाटीसिलवे स्थित झारखण्ड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित कौशल विकास पाठ्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में टूल रूम के प्रिंसिपल एम.के. गुप्ता ने संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड गवर्नमेंट टूल रूम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्योगोन्मुखी एवं आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है,

जिससे वे रोजगार के लिए सक्षम बन सकें। उन्होंने बताया कि यहां एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं तथा टूल रूम की टेस्टिंग एवं उत्पादन सुविधाएं राज्य के एमएसएमई को तकनीकी सहयोग भी प्रदान कर रही हैं।

झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि टूल रूम जैसे संस्थान झारखण्ड के छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

यहां उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनें और तकनीकी प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, सोलर टेक्नीशियन सहित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जॉब रेडी बनाया जा रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हुनर आधारित शिक्षा जीवनभर साथ रहती है और आत्मनिर्भरता का आधार बनती है। उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में वहां की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप टूल रूम विकसित किए जाने की बात कही जिससे स्थानीय स्तर पर कौशल, उद्यमिता एवं इनोवेशन को बढ़ावा मिले और युवाओं का पलायन रुके।

उन्होंने सरकार के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स टूल रूम के साथ मिलकर उद्योगों एवं युवाओं के हित में कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि टूल रूम में प्राप्त प्रशिक्षण से उन्हें उद्योग की वास्तविक जरूरतों की समझ मिली है और वे भविष्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर झारखण्ड गवर्नमेंट टूल रूम के सीनियर एडीएम अफसर आशुतोष मिश्रा एवं झारखण्ड चैम्बर के स्किल डेवेलपमेंट उप समिति के चेयरमैन अलोक कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों