5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किसी बुरे सपने से कम नहीं

0

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)में जारी इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों (matches)में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मेजबान इंडिया ने जहां उन्हें 6 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में उन्हें 134 रनों के बड़े अंतर से रौंदा। इसी के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब कंगारुओं को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 में दो मैच हारने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल और लीग स्टेज का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारा था।

इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है। जी हां, साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शतक के दम पर 311 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को यह मैच 134 रनों से गंवाना पड़ा। इससे पहले 1983 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों से सबसे बड़ी हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 40 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ा है

 

वहीं इस सदी में ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे बड़ा लोएस्ट ऑलआउट टोटल स्कोर है। कंगारू टीम इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 176 पर तो 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 151 रनों पर ढेर हुई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पिछले 11 वनडे में कंगारुओं को अफ्रीकी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की डबल हैट्रिक लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *