सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक के एमडी का कार्यकाल बढ़ाया

0

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector ) के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) (Bank of Maharashtra (BOM) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशकों (एमडी) के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बीओएम के एमडी और सीईओ ए. एस राजीव के कार्यकाल को उनकी सेवानिवृत्ति तक छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ एम वी. राव का कार्यकाल भी 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने ए. एस राजीव को 2018 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ नियुक्त किया था। वहीं, एम वी. राव ने 2021 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में अपना कार्यभार संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *