संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया, जापान और कोरिया की भी विजयी शुरुआत

0

प्रतियोगिता में जापान ने मलेशिया को 3-0 से और कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी

RANCHI: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने मरंङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज से शुरू हुए झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में अपनी धमाकेदार शुरुआत करते हुए थाईलैंड को 7-1 से हरा दिया।

प्रतियोगिता में जापान ने मलेशिया को 3-0 से और कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी।

सविता पुनिया की कप्तानी में भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली।

मेजबान टीम के लिए शुरुआती गोल मोनिका ने सातवें मिनट में किया। इसके बाद सलीमा ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया।

हालांकि थाईलैंड ने भी दूसरे क्वार्टर में उस समय अपना खाता खोला जब समोंसो सुपांसा ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया।

लेकिन भारतीय टीम भी कहां पीछे रहने वाली थी और 29वें मिनट में संगीता कुमारी के मैदानी गोल की बदौलत अपनी बढ़त को 3-1 कर दिया।

भारत ने फिर तीसरे क्वार्टर के 40वें मिनट में एक गोल करके थाईलैंड पर 4-1 की शानदार बढ़त बना ली।

मेजबान टीम का तूफानी प्रदर्शन आगे भी जारी रहा। पांच मिनट बाद ही फॉरवर्ड संगीता ने 45वें मिनट में लगातार दो गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली और भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचा दिया।

अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने अपने आक्रमण को और ज्यादा तेज कर दिया और 52वें मिनट में लालरेमसियामी के मैदानी गोल के सहारे थाईलैंड के खिलाफ 7-1 की विशाल बढ़त कायम कर ली और इसी स्कोर के साथ मैच जीत लिया।

जापान ने मलेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराया

इससे पहले, दिन के पहले मैच में जापान ने मलेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हरा दिया।

जापान के लिए ओकावा रिका ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर, तोरियामा मइ ने 43वें मिनट में और कोबायाकावा शिहो ने 54वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागे।

कोरिया ने चीन को 1-0 से हराकर जीत की शुरुआत की

दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता कोरिया के लिए एकमात्र गोल दूसरे क्वार्टर में एन सुजिन ने 18में मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

इस टूर्नामेंट में कुछ छह टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

प्रतियोगिता के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे हैं। सभी छह टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

भारतीय टीम 2016 के बाद से पहली बार खिताब की तलाश में लगी हुई है। भारत को 2013 और 2018 के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *