पंजाब में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, 3 आतंकी हथियारों सहित गिरफ्तार

0

PUNJAB: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के कब्जे से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए है।

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को पंजाब में माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। पकड़े गए आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी वर्तमान में यूएपीए मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे।

धार्मिक हस्तियों को निशाना बनाने की रच रहे थे साजिश

पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने बठिंडा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े थे। राजभूपिंदर सिंह, रमन कुमार और जगजीत सिंह संगरूर जेल में बंद आतंक संबंधी आरोपों के तीन आरोपियों के संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि वे अज्ञात धार्मिक हस्तियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *