सशक्त भारत के लिए विकसित झारखण्ड सबसे ज्यादा जरूरी : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
राजधानी के करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन में युवाओं ने लिया बिरसा भगवान के सपनों का झारखण्ड बनाने का संकल्प
RANCHI: अधिवक्ता, भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि सशक्त भारत के लिये विकसित झारखण्ड सबसे ज्यादा जरूरी है.
क्योंकि यह न केवल उद्योग-व्यापार, खान-खदान, कृषि बल्कि मानव संसाधन, सभ्यता-संस्कृति और जनजातीय अस्मिता आदि से भी भरपूर प्रदेश है।
डा. बब्बू ने कहा कि झारखण्ड में ही संपूर्ण देश को विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने की क्षमता है।
राजधानी के करमटोली चौक स्थित धूमकुड़िया भवन में सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जन मंच और लक्ष्य डिफेंस एकेडमी की ओर से आयोजित भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वें जन्म दिवस एवं झारखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित एक समारोह में अपने संबोधन में डॉ. बब्बू ने कहा कि झारखण्ड अब 25 वर्षों का हो गया है और विकास में और भी तेजी आयेगी।
डा. बब्बू ने सभी राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य संगठनों से अपील की कि सभी मिलजुल कर झारखण्ड को विकसित बनाने की प्रति समर्पित भाव, एकजुटती और टीम भावना से आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में केक काटकर भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनायी गयी।
आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनूप यादव, सुनील यादव, सुनील टोप्पो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
