पुत्र का कटा था चालान, मंत्री पिता कैसे रहे पीछे
इरफान अंसारी बिना हेलमेट चलाई स्कूटी,
प्रवीण प्रभाकर ने फेसबुक पर कसा तंज
RANCHI: आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी फोटो डाली है, जिसमें वह जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के ग्राम धनजोरी में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे हैं।
उनके पीछे जिप सदस्य दीपिका बेसरा बैठी नजर आ रही हैं।
श्री प्रभाकर ने तंज कसा है कि कुछ दिनों पूर्व ट्रैफिक नियम भंग करने पर मंत्री पुत्र का चालान कटा था।
तो फिर मंत्री पिता पीछे कैसे रहे।
श्री प्रभाकर ने कहा है कि मंत्री इरफान अंसारी ने अपने पुत्र का चालान कटने के बाद भी सबक नहीं सीखा है। नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में अपनी शान समझते हैं।
श्री प्रभाकर ने कहा कि इरफान अंसारी कंबल बांटने में भी अपनी अकड़ दिखाते हैं और फेंक फेंक कर कंबल बांटते हैं।
श्री प्रभाकर ने कहा कि जामताड़ा जिला प्रशासन को तत्काल इसपर संज्ञान लेना चाहिए और मंत्री जी का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करना चाहिए, ताकि समाज में सही संदेश जाए।
