निर्लज्ज बनकर घाटशिला उपचुनाव में वोट मांग रहा इंडी ठगबंधन: बाबूलाल मरांडी

0
IMG-20251025-WA0032

राज्य में अबुआ सरकार नहीं, दलाल, बिचौलिया , भ्रष्टाचारी सरकार है

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज घाटशिला उपचुनाव में प्रचार अभियान को तेज करते हुए राज्य की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला।

श्री मरांडी आज घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में पिछले 6 वर्षों से सत्ता सुख भोग रहा इंडी ठगबंधन निर्लज्ज ठगबंधन है।

और ये लोग निर्लज्जता से उपचुनाव में फिर जनता से वोट मांग रहे।

कहा कि पिछले 6 वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ। केवल लूट हो रही।

मुख्यमंत्री के संरक्षण में दलाल,बिचौलिए राज्य के बालू,खनिज, लोहा, कोयला लुट रहे।

कहा कि आज अस्पताल में दवाई नहीं,डॉक्टर नहीं ,नर्स नहीं, एंबुलेंस नहीं। स्कूल में शिक्षक नहीं। गरीबों के वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तक बंद हैं।

और मईया सम्मान की राशि तो रोहिंग्या,बांग्लादेशी भी लूट ले रहे।

कहा कि आज गरीबों को घर बनाने केलिए बालू नहीं मिल रहे।गरीब आदमी का बालू भरा ट्रैक्टर थानेदार पकड़ लेता है।

पैसा वसूलता है और दलाल बिचौलियों का हाइवा पुलिस कभी नहीं पकड़ती है। क्योंकि इनसे थाना पुलिस की मिलीभगत है।

कहा कि राज्य का युवा आज दर दर की ठोकर खा रहा है। नौकरी रातों रात बिक।

परीक्षाएं रद्द हो जाती है। युवाओं को न नौकरी मिल रही न बेरोजगारी भत्ता।

कहा कि आज आदिवासियों की जमीन लूट ली जा रही। बहन बेटियां असुरक्षित हैं। फिर हेमंत सरकार किस मुंह से अपने को अबुआ सरकार का मुखिया बोलते हैं।

कहा कि पूरे घाटशिला क्षेत्र में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाए जा रहे। क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है।

कहा कि झारखंड के आदिवासी,मूलवासी ,दलित पिछड़े सभी की चिंता अगर किसी ने की तो वह भारतीय जनता पार्टी है।

6 वर्षों के शासन में अटल जी की सरकार ने केवल अलग राज्य ही नहीं बनाया बल्कि राज्य की बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया।

और फिर पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार झारखंड के विकास की चिंता कर रही। आदिवासी मूलवासी को सम्मान दे रही।

कहा कि हेमंत सरकार तो केंद्र सरकार के योजनाओं को रोकने में लगी रहती है।

कहा कि उपचुनाव में झारखंड की जनता घाटशिला के मतदाताओं की ओर देख रही है।

भले ही इस उपचुनाव से सरकार नहीं बननी है लेकिन राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर है।

अब राज्य की जनता लूट,भ्रष्टाचार दलाली माफियागिरी को बर्दास्त करने वाली नहीं है।

उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भरी मतों से जीत दिलाने केलिए कार्यकर्ताओं से हर मतदाता के घर घर जाने का आह्वान किया।
कहा कि जनता एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने केलिए मन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों