न्यूरो सर्जरी , कार्डियोलॉजी  और ट्रॉमा सर्जरी में, देवनिका मील का पत्थर साबित हुआ: डा अनंत सिन्हा

0
20260106_123110

देवनिका अस्पताल, तुपुदाना राँची का दो साल पूरा

भविष्य में किडनी ट्रांसप्लांट की भी संभावना

मई जून तक एक एमआरआई  की भी सुविधा होगी बहाल 

देवनिका अस्पताल मे अन्य प्राइवेट अस्पताल की तुलना मे सबसे कम आईसीयू का दर 8400/- प्रतिदिन

RANCHI: देवनिका अस्पताल, तुपुदाना राँची का दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर मंगलवार को प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे चीफ प्लास्टिक सर्जन एव अस्पताल के सीईओ डॉ अनंत सिन्हा ने कहा कि न्यूरो सर्जरी , कार्डियोलॉजी  और ट्रॉमा सर्जरी में, देवनिका मील का पत्थर साबित हुआ है।

डॉ सिन्हा ने बताया कि न्यूरो सर्जरी का हमारा डिपार्टमेंट बहुत ही बढ़िया चल रहा है।

कार्डियोलॉजी में भी इस भरोसे पर खरे उत्तरे सिर्फ इसलिए कि जो इनको लीड कर रहे हैं अपने प्रोफेशन में सबसे आगे चल रहे हैं और अपने प्रोफेशन में सबसे सर्वोत्तम भी हैं।

विशेषकर Trauma Surgery में हम सबसे भरोसेमंद साबित हुए हैं क्योंकि हमारे यहाँ  पर न्यूरो सर्जरी, ट्रॉमा, ट्रॉमा सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी एक साथ एक छत के नीचे है।

और ग्रुप में काम करना आसान हो जाता है इसलिए आपको ट्रॉमा के केसेस को हँडम करना बड़ा आसान हो जाता है।

हम उम्मीद यह कर रहे हैं कि ट्रॉमा का काम हमारा और बढ़ेगा।

उसके बाद हम किडनी रोग की तरफ ध्यान दे रहे हैं। हम एक महीने के अंदर राज्य में किडनी का यूनिट ला रहे हैं।

भविष्य में किडनी ट्रांसप्लांट की भी संभावना है।

न्यूरो रिहॅब

स्ट्रोक और Neuro सर्जरी के मरीजो को पूर्ण रूप से महीनों व सास दोनो लग जाते हैं Neuro Rehab से इनको बहुत जल्द अपने काम पर वापस लाया जा सकता है।

हर तरह की सर्जरी, गायनेकोलॉजी में आश पास के लोगों का विश्वास मिल रहा है और शीघ्र ही. स्लड बैंक की भी स्थापना हो जाएगी और हम उम्मीद है मई जून तक एक एमआरआई भी लगा लेंगे।

बाकी आप सब हमारा साथ देते रहे। हम वादा करते हैं या कि हम लोग ईमानदारी से ही काम करेंगे

और जिस उम्मीद से देवनिका को बनाया गया है कि एक समाज में एक, एक मैसेज जाए कि आप किसी भय के बिना, किसी डर के इस हॉस्पिटल में आकर के अपना इलाज करा सकते हैं।

देवनिका अस्पताल मे अन्य प्राइवेट अस्पताल की तुलना मे सबसे कम आईसीयू का दर 8400/- प्रतिदिन है।

अभी तक पिछले दो वर्षों में हमारे यहाँ लगभग 7200 admissions, ICU Admissions 5500, Surgeries 3600 and Cath Lab Procedures 600 हो चुके हैं जो की एक अपने आप में उपलब्धि है।

प्रेस कांफ्रेंस मे अस्पताल के को डायरेक्टर डॉ चित्राश एवम एजीएम मनोज कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों