IPO: इन सात कंपनियों के IPO पर टिकी है निवेशकों की निगाहें, SEBI से मिली मंजूरी, जानें

0

नई दिल्‍ली । मार्केट में सात बड़ी कंपनियां हलचल मचाने के लिए तैयार हो गई हैं। इन कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। जिसके चलते इन कंपनियों के आईपीओ पर अब निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं। ये कं‍पनियां सामूहिक रूप से मिलकर लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

इन आईपीओ को मिली मंजूरी

सेबी ने जारी सूचना के माध्‍यम से बताया कि उसने सात कंपनियों जिनमें Blackstone की सब्सिडरी International Gemological Institute (India) Limited, Ventive Hospitality, Concord Enviro Systems Limited, Carraro India Limited, Trualt Bioenergy Limited, Smartworks Coworking Spaces Limited, और Ecom Express Limited को 26 से 29 नवंबर के बीच अपने-अपने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने इस साल अगस्त और सितंबर के दौरान सेबी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्‍तुत किया था।

इन कंपनियों के आईपीओ होंगे जारी

जिन कंपनियों के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिली उनमें ईकॉम एक्सप्रेस, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ट्रूआल्ट बायोएनर्जी, कैरारो इंडिया, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम शामिल हैं।

दस्तावेजों के अनुसार इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड 4 हजार करोड़ रुपये का निर्गम लेकर आएगी। इस राशि का उपयोग आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में होगा। गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का आईपीओ 1,284.50 करोड़ रुपये और 1,315.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।

1,600 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी कंपनी

ब्‍लैकस्‍टोन ग्रुप की स्वामित्व वाली IGI प्रयोगशाला-निर्मित हीरे और ज्वेलरी के सर्टिफिकेशन में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। जो कि करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ से मिलने वाले 1,600 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। वहीं स्मार्टवर्क्स जो टेक्नोलॉजी-संचालित को-वर्किंग स्पेस प्रदान करती है, यह 550 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 67.59 लाख शेयरों का OFS पेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed