खेलिए, खिलिए और खिलखिलाते रहिए : मोदी

0
IMG-20251225-WA0020

खेल महोत्सव के समापन पर हुआ खेलों का महाकुंभ, पीएम ने किए ऑनलाइन संबोधित

पीएम ने खेल में जनसहभागिता बढ़ाई: संजय सेठ

खेल में कोई हारता नहीं, या जीतता है या सीखता है।

RANCHI:  रांची में 21 सितंबर से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का आज समापन हुआ।

ओटीसी ग्राउंड में संपन्न हुए इस समारोह को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।

समापन के अवसर पर छऊ और पाइका की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई।

इसके साथ ही 25 दिसंबर का दिन भारतीय खेल जगत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया और भारत की खेल संस्कृति ने नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त की।

आज के इस समापन समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश भर के बच्चों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।

सांसद खेल महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन हर खिलाड़ी और युवा को प्रेरित करने वाला रहा।

आज सांसद खेल महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनकर विश्वास और मजबूत हुआ कि आने वाले वर्षों में भारत खेल जगत में वैश्विक पटल पर मजबूत छाप बनाएगा।

आज सांसद खेल महोत्सव में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने भारत की खेल भावना, फिटनेस और युवा शक्ति को नई दिशा दी है।

प्रधानमंत्री जी का संबोधन अत्यंत प्रेरणादाई और खिलाड़ियों का सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा है।

पीएम ने कहा कि भारत निश्चित ही खेलों की महाशक्ति बनने की अग्रसर है। सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री महोत्सव के मन से प्रधानमंत्री जी का संदेश स्पष्ट था भारत अब खेलों को संस्कृत बना रहा है।

सांसद खेल महोत्सव और अब नए कीर्तिमानगढ़ रहे हैं यह खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है और दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाने का यह एक सशक्त माध्यम है सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के पिछड़े और वंचित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले।

इसी मुख्य उद्देश्य के साथ पूरे देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है पूरे देश भर के लगभग एक करोड़ बच्चों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराई और इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को आगे लाना, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करना हमारे गांव के बच्चे आगे आए और अपने राज्य देश का नाम रोशन करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटिवेशन से आज हम सभी आयोजन कर पाते हैं। 4 महीने से लगातार संसद का आयोजन विभिन्न खेलों के माध्यम से चल रही थी जिसका आज समापन हुआ।

सांसद खेल महोत्सव में रांची लोकसभ के 6 विधानसभा के फुटबॉल में 147 टीमों ने भाग लिया है।

वुशु में 225, आर्चरी में 190, लॉन बॉल में 33, कबड्डी में 60 टीम ने भाग लिया। वही एथलीट में कुल 340 बच्चों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही, वहीं बालक वर्ग में हटिया विजेता रहे।

समापन पर हुए ये कार्यक्रम

खेल महोत्सव के समापन पर आज 3 महीने तक चले विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके साथ ही कबड्डी और फुटबॉल का फाइनल मैच ओटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ।

पूरे दिन चले इस महोत्सव में वूशु के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित किट प्रदान किए गए।

वहीं रांची लोकसभा क्षेत्र की 150 से अधिक टीमों को फुटबॉल और नेट प्रदान किया गया। समापन समारोह में पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा भी शामिल रहा।
फुटबॉल के जूनियर बालिका वर्ग में
हटिया विधानसभा विजेता रही वहीं सिल्ली विधानसभा की टीम उपविजेता रही सीनियर वर्ग में खजरी विधानसभा विजेता और कांके विधानसभा उपविजेता रही।
जूनियर बालक वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही खिजरी विधानसभा उपविजेता रही।
सीनियर वर्ग में खिजरी विधानसभा विजेता कांके विधानसभा उपविजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *