वाईबीएन यूनिवर्सिटी में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 100 से अधिक छात्रों का चयन

RANCHI: इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल एंड एकेडमिक रिसर्च (आईआईएआर) एवं वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा जॉब फेयर-2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस जॉब फेयर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 250 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 100 से अधिक छात्रों का चयन अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स, सीएटी, एमआरएफ, फॉक्सकॉन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, गौतम सोलर, क्वेस कॉर्प, हैवेल्स, टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस, विस्ट्रॉन-टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, विप्रो-कावासाकी जैसी नामी कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की।
विशेष रूप से क्वेस कॉरपोरेशन द्वारा टाटा मोटर्स हेतु की गई भर्ती में छात्रों को 18,500 रुपये प्रतिमाह वेतन, रहने-खाने एवं परिवहन की सुविधाएँ तथा यूजीसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिप्लोमा प्रायोजन का अवसर भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आईआईएआर की निदेशक डॉ. आरती माहतो, सहायक निदेशक डॉ. फरहाना रोज़ी, प्रशासनिक अधिकारी सरोजिनी टोप्पो, सीईओ पंकज रॉय प्लेसमैंट ऑफिसर कपिल देव महतो उपस्थित रहे।
वहीं वाईबीएन यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष डॉ. रामजी यादव, सीएमडी डॉ. अंकिता यादव, कुलपति डॉ. सत्यदेव पोद्दार, डॉ. अर्पणा शर्मा (डीन अकादमिक्स), डॉ. आशीष सरकार (निदेशक, आईक्यूएसी), डॉ. सोनिया रानी (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी),
डॉ. मोहम्मद शाहिद (विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग) एवं डॉ. अरति गुप्ता (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने कार्यक्रम की सफलता में विशेष भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।