यह बजट लोगो के लिए जनकल्याणकरी साबित होगा: विजय शंकर नायक

RANCHI: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने वितिय वर्ष 2025-2026 के बजट पेश करने पर आज अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि यह बजट लोगो के लिए जनकल्याणकरी साबित होगा।
इन्होने यह भी कहा कि बजट की राशि का आकार बढ़ाना अच्छी बात है मगर बजट की राशि शत प्रतिशत खास कर योजनामद की राशि खर्च नही होना राज्य के लिए शुभ नही है ।
इसलिए सरकार इसपर विशेष फोकस करे और शत प्रतिशत बजटीय राशि खर्च हो इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार करे ।
श्री नायक ने आगे कहा कि राज्य सरकार के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा वार्षिक बजट 1,45,400 करोड़ रु पेश करने का स्वागत किया है।
यह बजट राज्यहित में ऐतिहासिक क्रान्ति लायेगी जब सम्पूर्ण योजनामद की राशि खर्च होगी।
इन्होने यह भी कहा कि कहा कि वित्तमंत्री ने विकास दर में बढ़ावा हो इसके लिए सभी विभागों को प्राथमिकता दिया है।
सामान्य क्षेत्र,सामाजिक क्षेत्र एवं आर्थिक क्षेत्र के साथ साथ मईया सम्मान योजना , ग्रामीण विकास ,खेलकूद, में काफी फोकस किया गया है जो निश्चित रूप से भविष्य मे यह बजट लोगो के लिए जनकल्याणकरी साबित होगा और भविष्य में राज्य का विकास दर तेजी से बढ़ेग।
ऐतिहासिक बजट के लिए मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के विजन और वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के द्वारा जनहित का बजट पेश किए जाने पर दोनो बधाई के पात्र हैं।
राज्य कर्मियों के लिए निराशाजनक बजट : आदिल
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा की राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए 2025-26 के बजट में राज्य कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को कोई बड़ी राहत और बड़ी सौगात या लाभ नहीं दी गई है।
सरकारी सेवकों के लिए यह पूरी तरह से आशा के विपरीत और मायूसी भरा निराशाजनक बजट है।