विश्व यक्ष्मा दिवस पर रांची में प्रभात फेरी निकाली गयी

RANCHI : विश्व यक्ष्मा दिवस पर रांची में जिला यक्ष्मा केंद्र सदर अस्पताल परिसर से सर्जना चौक तक प्रभात फेरी आयोजित की गई।
प्रभात फेरी का शुभारंभ रांची के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर सिद्धेश्वर बास्की ने हरी झंडी दिखलाकर किया।
प्रभात फेरी में टीवी कमी कर्मचारी एवं सदर अस्पताल के एएनएम ने भाग लेकर रांची के जनता को टीवी रोग से संबंधित प्रचार प्रसार कर जागरूक किया।
मौके पर उपस्थित रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में देश को टीवी से मुक्त करने की योजना है इस योजना के तहत रांची के हर व्यक्ति तक टीवी रोग संबंधी जानकारी हो जिससे टीवी मुक्त करने में सहायक सिद्ध हो सके।
उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि घर -घर पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का काम करें इसके लिए विभाग की ओर से जिस तरह का सहयोग की अपेक्षा होगी उसमें हम सभी पीछे नहीं हटेंगे।
कार्यक्रम के मौके पर राकेश कुमार राय, संतोष कुमार, अमरेश चौधरी, फैसल अली, प्राण रंजन मिश्रा, रूपेश कुमार सहित जिला यक्ष्मा केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।