वक्फ बिल पास होने पर आजसू नेता अशरफ खान ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

0
IMG-20250403-WA0011

RANCHI : वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में देर रात पास हो जाने सेपूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी सह झारखंड रांची के आजसू नेता अशरफ़ खान चुन्नू खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

तीन अप्रैल 2025 को उन्होंने एक लेटर जारी किया जिसमें लिखा कि आज मै अशरफ खान @ चुन्नू खान आजसू पार्टी से अलग होकर पार्टी कि प्राथमिक सदयस्ता, प्रभारी रांची विधानसभा,

केंद्रीय सयुक्त सचिव एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ।

क्योंकि आजसू पार्टी ने लोक सभा में बिल के समर्थन में वोट किया।

ऐसे पार्टी में रहने से कोई फायदा नहीं जहां मुसलमानों के खिलाफ़ काम किया जाता हो। देश के मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े है।

भाजपा के मुस्लिम विरोधी बिल का समर्थन करने वाले पार्टी में हम जैसे लोग नहीं रह सकते।

ज़मीर बेच कर हम पार्टी में नहीं रह सकते। खुद के लोगो के वक़्फ़ किया हुआ संपतियों को लुटते नहीं देख सकते, इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *