यक्ष्मा कार्यक्रम के अंतर्गत डाक विभाग के माध्यम से टीबी सैंपल ट्रांसपोर्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

0
IMG-20250724-WA0012

RANCHI : यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम (टीबी) के तहत अब टीबी मरीजों के सैंपल की परिवहन सेवा डाक विभाग के माध्यम से की जाएगी।

इस संबंध में राज्य सरकार और डाक विभाग के बीच एमओयू किया गया है।

इस पहल की औपचारिक शुरुआत गुरुवार को अपराह्न 1 बजे रांची सदर अस्पताल के टीबी बाह्य विभाग (द्वितीय तल) में की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारी

इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एस. बास्की, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि टोप्पो, डाक विभाग के प्रतिनिधि राकेश कुमार राय, जिला कार्यक्रम समन्वयक (DPC) एवं अन्य टीबी कर्मी उपस्थित रहे।

सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की नई व्यवस्था

इस नई व्यवस्था के तहत:

टीबी मरीजों के सैंपल को रांची के ईटकी स्थित इंटरमीडिएट रेफरल लैब (IRL) तक डाक विभाग के माध्यम से पहुँचाया जाएगा।

जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) से संबंधित क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी सैंपल एकत्र कर IRL, ईटकी भेजे जाएंगे।

यह पहल टीबी जांच प्रक्रिया को तेज और सुलभ बनाएगी, जिससे समय पर निदान और इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *