सोनेट प्रीमियर लीग : तीसरा दिन आशुतोष कुमार मिश्रा का भी शतक

RANCHI: आशुतोष कुमार मिश्रा ने आज यहां पर चल रही सोनेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन आज आशुतोष कुमार मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सोनेट वारियर्स की टीम ने सो नेट स्ट्राइकर को ३० रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की।
इसे पूर्व कल पंकज ने भी शतक जमाया था वॉरियर्स की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर २०१ रन बनाएं।
जिसमें आशुतोष कुमार मिश्रा ने 110 रनों की पारी खेली लक्ष ने 48 रनों का योगदान किया।
नवनीत झा ने 18 रन देकर तीन अभिषेक कुमार चौधरी और सुमित कुमार को दो-दो विकेट लिए जवाब पारी में स्ट्राइकर की टीम ने 19 ओवर में एक से 171 रन हे बना सके।
जिसमें मोहित कुमार ने 50 अरविन्द कुमार ने 45 नवनीत झा ने 36 रन बनाए आशीष कुमार ने 28 रन देकर पांच विकेट लिए जबके आशुतोष मिश्रा ने तीन विकेट लिए उनकेऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया उन्हें अजीत कुमार ने सम्मानित किया।