श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति रांची के नवनिर्वाचित पदाधिकारियोंका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

RANCHI: गुरुवार को रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के केंद्रीय कार्यालय बिहार क्लब के प्रेक्षागृह में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति रांची के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता महानगर समिति के मुख्य संयोजक डॉ. अजीत सहाय ने किया।
तथा संचालन महामंत्री रवींद्र वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राॅय बाबू ने किया।
सर्वप्रथम डॉ. सहाय ने श्री महावीर मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी जय सिंह यादव को माला एवं माता रानी का चुनरी ओढ़ा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि निश्चित रूप से इस वर्ष शांति एवं सद्भावना को ध्यान में रखकर पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ।
जिससे हम सभी शहर वासियों को हर्ष का अनुभव हुआ है इस तरह की परंपरा आने वाले वर्षों में भी निरंतर होता रहेगा।
ऐसी हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानगर दुर्गा पूजा समिति श्री रामनवमी महोत्सव में अपना योगदान देगी।
इसके उपरांत महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री महावीर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जैसे उपाध्यक्ष पवन गुप्ता,राहुल सिन्हा चंकी, मंत्री सुभाष साहू,
सहमंत्री उदय रविदास, संतोष गुप्ता, बलराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, अंकेक्षक प्रेम सिंह, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा का स्वागत करने वालों में राजन वर्मा, संजय सिंह गोपू, राणा रणधीर, अशोक यादव, संजय मिनोचा, सागर कुमार, ने चुनरी देकर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय सिंह यादव ने अपने वक्तव्य ने कहा कि महानगर समिति में अपने प्रांगण में बुलाकर स्वागत किया।
इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं एवं पूरे शहर वासियों को भरोसा दिलाता हूं चुंकि इस वर्ष रमजान का महीना भी चल रहा है एवं रामनवमी भी है।
इसलिए जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे बिना भेदभाव के पूरे राम उत्सव को हर्षोल्लास एवं भाईचारा के साथ मनाया जाएगा।
उपरोक्त समारोह में विशेष रूप से श्री महावीर मंडल डोरंडा के आलोक दुबे एवं समाजसेवी सागर कुमार जगदीश साहू संजय पोद्दार उपस्थित थे।