श्री दुर्गा बाडी मे श्री श्री मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा हुई, विसर्जन 6 को

0
IMG-20250405-WA0022

मां अन्नपूर्णा देवी को फल, मिष्ठान के प्रसाद सहित खिचड़ी,सब्जी,नौव तरह की भुजिया, चटनी एवं खीर का भोग लगाया गया

RANCHI:  05.04.2025 दिन शनिवार को श्री श्री हरी सभा व दुर्गा पूजा समिति ( श्री दुर्गा बाड़ी) अल्बर्ट एक्का चौक, रांची में श्री श्री मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा प्रातः 8:00 बजे आरंभ हुई जो अपराहन 1:30 बजे तक चला।

उसके पश्चात मां अन्नपूर्णा देवी को फल, मिष्ठान के प्रसाद सहित खिचड़ी,सब्जी,नौव तरह की भुजिया, चटनी एवं खीर का भोग निवेदन किया गया।

उसके बाद आरती हुई तत्पश्चात पुष्पांजलि अर्पण कर हवन किया गया जो अपराहन 3:30 बजे संपन्न हुआ।

संपूर्ण पूजा अनुष्ठान पश्चिम बंगाल से आए श्री श्री दुर्गा बाड़ी के पुरोहित काशीनाथ भट्टाचार्य के द्वारा संपन्न कराया गया।

एवं उनके सहयोगी के रूप में मंदिर के ही कांति चटर्जी एवं बलभद्र पंडा शामिल रहे।
श्री दुर्गा बाड़ी में यह पूजा विगत 1930 से आरंभ होकर निरंतर चला आ रहा है जो चैत्र मास में शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि को होता है।
उपरोक्त मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा के विषय में बताया गया है कि यह पूजा भगवान शिव और माता पार्वती के जीवन से सम्बंधित है जिनके साथ दाहिनी ओर भूमि एवं बाई ओर श्री लक्ष्मी का साथ होता है।

इसमें यह भी उल्लेख है कि भगवान शिव के द्वारा काशी में भिक्षा मांगने के पश्चात ही मां पार्वती के द्वारा दरिद्रता दूर किया गया एवं अन्न धन तथा सुख समृद्धि से समस्त जगत को परिपूर्ण किया गया।

उक्त अवसर पर मंदिर प्रांगण भक्त जनों से भरा रहा तथा उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ आज का पूजा संपन्न हुआ।

साथ ही साथ अनेकों भक्तजन भोग प्रसाद ग्रहण किए।

पुनः 06.04.2025 रविवार प्रातः 7:00 बजे पूजा आरंभ होगी एवं कल ही प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच मां अन्नपूर्णा देवी का विसर्जन शोभा यात्रा लाइन टैंक तालाब, चडरी,में संपन्न होगा।

उक्त आयोजन को संपन्न कराने में दुर्गाबाड़ी के क्रमशः गोपाल भट्टाचार्य, सेतांक सेन, श्यामल रॉय, प्रदीप रॉय, संदीप चौधरी, जयंतो कर,

दीपेंद्र नारायण घोष, रॉबिन बनर्जी,संजय रॉय के साथ-साथ नारायण प्रमाणिक, तरुण सूत्रधर और सीमंतो प्रमाणिक का अनेक सहयोग रहा।
यह जानकारी दुर्गा बाड़ी के प्रवक्ता प्रदीप रॉय बाबू ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *