स्वास्थ्य के प्रति और भी जागरूकता फैलाने की जरूरत: डाॅ सीके शाही

0
IMG-20250206-WA0012

RANCHI:  सदर अस्पताल, राँची सभागर (8th Floor) में दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडलीय अन्तर्गत 3 जिले राँची, सँटी और लोहरदगा से सभी सिविल सर्जन, MOIC, RC-VSRC, DPM, DAM, DPC. BPM, BDM. BAM और STT ने माग लिया।

इस कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से Director In-Chiel, Dr. C.K. Sahi, डॉ० लाल मांझी, Cell Head IIEC. डॉ० पुष्पा, मैटेरनल हेल्थ, श्रीमती अकॉय मिंज, State Programme Co- ordinator, सुचंद्रा पाण्डा, ट्रेनिंग सेल, Vikash Kumar, State Trainning Consultant, Mr. Lalit, State Consultant CPHC. Joshlin Consultant E-Sanjivini, मनीर अहमद, State Trainning Consultant. Ajay Kumar, State IEC Consultant उपस्थित थे।

राँची जिला से सिविल सर्जन, राँची, Regional Coordinator-VSRC दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, राँची के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Director In-Chief, Dr. C.K. Sahi ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति और भी जागरूकता फैलाने की जरूरत है। Duty Roster के बारे में भी उन्होने विस्तार से बात की। Anemia, Food Crisis के बारे में भी अपनी बात रखी।

डॉ० लाल मांझी, Cell Head IEC ने EC का समीक्षा करते हुए सभी DPM DPC, DAM को निदेश

दिया कि वो अपने जिले में ससमय IEC Activity करवाये और Geo-Tag फोटो को अपलोड भी करते रहे। डॉ० पुष्पा, मैटेरनल हेल्थ ने कहा कि High Risk Pregnacy Cases को HMIS Portal में Entry करना सुनिशित करें और PCPNDT का रिर्पोट भी ससमय भेजना सुनिशित करें।

श्रीमती अकाँय मिंज, State Programme Co-ordinator. Jharkhand द्वारा सहियाओं के द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा की साथ ही साथ DPM, DAM, DPC, BPM, BDM, BAM और STT को सुचारू रूप से Helath के विभिन्न Portal में Data Entry करने कः निदेश दिया एवं किये जा रहे कार्यों को बेहतर ढंग से समाजिक स्तर पर कार्यान्वित करने हेतु दिशा-निर्देश दिये।

मनीर अहमद, State Trainning Consultant, Jharkhand के द्वारा सहियाओं से संबंधित आने वाली योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही सहियाओं द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना किए। सभी जिलों से आये DPM, DAM, DPC, BPM, BDM, BAM और STT का समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द छुटे हुए कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने को कहा।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, राँची द्वारा सभी जिलों में कार्य कर रहे DPC. STT एवं BLT का उत्साहवर्द्धन किया गया और निदेश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य आधारित कार्यों को करते हुए HMIS एवं Health के विभिन्न Online Portal में ससमय डेटा अपलोड करें और जमीनी स्तर पर हो रहें हेल्थ के कार्यों का जिला द्वारा एक टीम गठित कर Close Monitoring करें।

अन्त में  प्रवीन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राँची द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्याक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों