सरहुल पर्व पर भी दो पक्ष के बीच झड़प, सीएम हेमंत सोरेन  को काला झंडा दिखा किया  विरोध

0
Screenshot_20250401_180857_Chrome

RANCHI: सरहुल पर्व पर  रांची के सिरमटोली में दो पक्षों के बीच झड़प से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। सीएम हेमंत सोरेन को एक पक्ष ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया।

मुख्य “सरना स्थल” (पूजा स्थल) पर पूजा करने सीएम हेमंत सोरेन भी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे थे।

इसी दौरान एक समूह ने काले झंडे दिखाए और माथे पर काली पट्टी लगाकर उनका विरोध किया।

दूसरे समूह ने इसका विरोध जताया, उनके बीच तीखी बहस और झड़प होने लगी।

मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने हालात को संभाला।

डीसी, एसएसपी, एसडीओ मौके पर मौजूद रहे. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने सिरमटोली सरना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की और इसके बाद वहां से आदिवासी हॉस्टल में सरहुल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो गए.

 रैंप  को लेकर कई दिनों से चल रहा है विवाद

फ्लाईओवर रैंप का विरोध कर रहे आदिवासी संगठनों का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का रैंप ‘सरना स्थल’ के पास बना दिए जाने से सरहुल सहित अन्य तरह के धार्मिक आयोजन प्रभावित होंगे।

रैंप बनाए जाने से सरनास्थल तक जाने वाली जगह छोटी पड़ गई है।

यह उनकी आस्था और परंपराओं पर आघात है. हालांकि, विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांच दिन पहले निर्माणाधीन रैंप को छोटा करने का निर्णय लेते हुए इसका एक बड़ा हिस्सा तुड़वा दिया था।

30 मार्च को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में कुछ लोगों ने रैंप को पूरी तरह से हटाने की मांग को लेकर पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था. इस मामले में चुटिया थाने में मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *