सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर बेहतर झारखंड गढ़ेंगे : सुदेश महतो

0
IMG-20251031-WA0016

रामगढ़ में सरदार पटेल का 150वाँ जयंती समारोह आयोजित

RANCHI: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि सरदार पटेल को देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी।

आज उनसे प्रेरणा लेकर एक बेहतर झारखंड गढ़ने की जरूरत है, जहां सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान हो और सामाजिक न्याय का लक्ष्य सामने हो।

श्री महतो लौह पुरुष एवं ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

श्री महतो ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया तथा सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

श्री महतो ने कहा कि आज कुछ ताकतें समाज को बाँट कर लाभ उठाना चाहती हैं। हमें उनकी मंशा और साजिश को विफल कर देना होगा।

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

इस अवसर पर गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद श्री रामटहल चौधरी, विधायक रोशन लाल चौधरी, निर्मल महतो, डॉ. लम्बोदर महतो,

श्रीमती सुनीता देवी, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, दीपक पुनियार, मनोज महतो, दिलीप डांगी, संजय महतो, हेमलाल महतो सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *